December 23, 2024

बैगलेस डे के अवसर पर चट्टीडांड़ स्कूल में आनंद मेला का आयोजन. बच्चों में व्यापारिक गुणों का विकास एवं स्वरोजगार से जुड़ने की सीख देने आनंद मेला का हुआ आयोजन

बैगलेस डे के अवसर पर चट्टीडांड़ स्कूल में आनंद मेला का आयोजन

बच्चों में व्यापारिक गुणों का विकास एवं स्वरोजगार से जुड़ने की सीख देने आनंद मेला का हुआ आयोजन

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल में शनिवार बैगलेस डे के अवसर पर प्रधान पाठक गौतम शर्मा के मार्गदर्शन एवं शिक्षिका कुमारी विनिता सिंह और शिक्षक संतोष कुमार चंदेल के समन्वय में आनंद मेला का आयोजन हुआ। मेले में स्कूल की कुमारी दिव्या सारथी, कुमारी भूमि सारथी,कुमारी परी सारथी,कुमारी अंशिका, रेवंत नायक, कुमारी अनन्या नायक, रूहान, रौनक नायक, शुभम कुमार,सैम, डेविड, समर, रीसब कुमार, कुमारी अल्का सारथी,कुमारी अनन्या, अविनाश कुमार और गगनदीप ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए थे। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा लगाए गए फूड स्टाल का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा लगाए गए फूड स्टाल में मुख्य रूप से गुजिया,कटलेट,ब्रेड पकोड़ा,पोहा,गोलगप्पे की दुकान, पास्ता,मैगी,पूड़ी,छोले,भजिया,आलू चाप, पोष्टिक चने की दुकान,मोमोज,सेवई,सलोनी,चिप्स इत्यादि की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चों में व्यापारिक गुण और दुकान संचालन की विधा देखने को मिला,बच्चे स्वयं दुकान संचालित करते दिखे। विद्यालय के प्रधान पाठक,शिक्षकों,अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्टॉल पर घूम- घूम कर अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आनन्द मेला में भाग लेने को लेकर बच्चों के अभिभावकों व ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। मेले में पहुंचे अभिभावकों और ग्रामवासियों ने भी स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए सभी स्टालों में जाकर खरीदी की । विद्यालय के प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में गणितीय ज्ञान के साथ व्यापारिक गुणों का विकास एवं स्वरोजगार से जुड़ने की सीख देना था।आनंद मेला में बच्चों को आनन्द लेने के साथ-साथ सीखने के बहुत से अवसर प्राप्त हुए । अपने आप कैसे दुकान को संचालित करना है, यह सब कार्य मेले में करते बच्चे दिखे। इसके साथ ही बच्चे अपने दुकान के अलावा दूसरे दुकानों में भी जाकर स्वादिष्ट व्यंजन खरीदते नजर आए । बच्चों को इस मेले में पैसों के हिसाब – किताब,सामान की देखरेख,बिजनेस आइडिया सब एक साथ सीखने को मिला । इसमें स्कूल के शिक्षक उनके साथ पूरे समय उनके सहयोग के लिए उनके साथ बने रहे। इस सफल आयोजन में बच्चों का सहयोग करने के लिए विद्यालय के प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने शिक्षिका विनिता सिंह,शिक्षक संतोष कुमार चंदेल और सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया । आनंद मेले का उद्घाटन प्रातः 09.30 बजे तथा समापन दोपहर 12.00 बजे हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *