December 23, 2024

स्वच्छता कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 8 जनवरी से। नगर पालिका परिषद सूरजपुर का आयोजन

स्वच्छता कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 8 जनवरी से

नगर पालिका परिषद सूरजपुर का आयोजन

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/
नगर पालिका परिषद के द्वारा आयोजित होने वाली रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता स्वच्छता कप का आगाज 8 जनवरी से होगा। नपा अध्यक्ष के के अग्रवाल ने बताया कि नगर में स्वच्छता जागरूकता के संदेश को लेकर उक्त प्रतियोगिता का आयोजन निकाय के द्वारा किया जाता है। जिसमें नगर के 18 वार्डों की 18 टीमें प्रतियोगिता में शामिल होंगी। सभी वार्डों के पार्षदों के द्वारा अपनी-अपनी टीम की तैयारियां की जा रही है। वहीं स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित उक्त टूर्नामेंट को लेकर निकाय प्रबंधन के द्वारा व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर पिच, ग्राउंड, लाईटिंग, स्टेज, पवेलियन इत्यादि की तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। उक्त प्रतियोगिता को लेकर नगर के खेलप्रेमियों में स्वच्छता जागरूकता के साथ व्यापक उत्साह भी रहता है। नपा अध्यक्ष ने बीते दिसम्बर माह में सामान्य सभा की बैठक में पार्षदों के प्रस्ताव पर हरी झण्डी देते हुए प्रतियोगिता कराये जाने की सहमति प्रदान की थी। जिसके तारतम्य में नगर के समस्त वार्डों की टीमें तैयार कर ली गई हैं। वहीं उक्त रात्रिकालीन टूर्नामेंट के आयोजन में 18 वार्डों के साथ नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम सहित नगर के 45 प्लस की एक टीम प्रतियोगिता में उतरेगी। आयोजन को लेकर नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल के नेतृत्व में पार्षदों व खेलप्रेमियों सहित गणमान्य जनों की बैठक के उपरांत मैच के शेड्यूल भी जारी कर दिए गये हैं। प्रतियोगिता को लेकर नपा अध्यक्ष केके अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता सहित पार्षद, अजय सिंह, पुष्पलता गिरधारी साहू, विरेन्द्र बंसल, अश्वनी सिंह, संजय डोसी, गैबीनाथ साहू, राम सिंह, राधामुनि तनवीर अहमद, संतोष सोनी, मंजूलता गोयल, पुष्पलता पवन साहू, सुरेन्द्र देवांगन, संजू आनंद सोनी, कुसुमलता राजवाड़े, अजय सोनवानी के साथ प्रतियोगिता की तैयारियों में प्रवेश गोयल, सुनील अग्रवाल, राहुल अग्रवाल टिंकू, विजय हथगेन, परमेश्वर राजवाड़े, गिरधारी साहू, रूपेन्द्र भगत, मनोज सोनी सहित नगर पालिका अमला रात्रिकालीन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है।
प्रतियोगिता के बीच में होंगे सद्भावना मैच

स्वच्छता जागरूकता के संदेश को लेकर आयोजित फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में प्रशासन व जनप्रतिनधियों सहित पत्रकारों की टीम के बीच सद्भावना मैच का आयोजन नगर पालिका परिषद के द्वारा कराया जायेगा। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के बीच-बीच में सद्भावना मैच के माध्यम से नगर में स्वच्छता जागरूकता के साथ स्कूलों की टीमों को भी आमंत्रित कर उनके बीच खेलों के प्रति जागरूकता लाने के साथ स्कूल, कॉलेज में स्वच्छता भारत अभियान का संदेश दिए जाने सहित अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील व शपथ पाठ प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *