December 23, 2024

किसानों के लिये सलाह जनवरी 01/01/2024 माह के प्रमुख कृषि कार्य कृषक जनहित मे प्रकाशित खबरें…

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि – रायपुर – संयुक्त जन जागरूकता अभियान (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाज सेवक स्व. हिंच्छाराम खरे एवं स्व.गणेशराम खरे तथा महान देहदानी स्व.मनोज कुमार खरे”की स्मृति मे) वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक डा.चंद्रशेखर खरे(सस्यविज्ञान) एवं जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी द्वारा कृषक जनहित मे किसानो के लिए सलाह इस 01/01/2024 जनवरी माह के प्रमुख कृषि कार्य…

  1. गेहूं की फसल जब उम्र 40-50 दिंन की हो सिंचाई कर यूरिया की दूसरी मात्रा डालें.
  2. चने की फसल मे 35-40 दिंन बाद खुटाई अवश्य करें.
  3. चने की फसल में सिंचाई की सुविधा होने पर हल्की सिंचाई, बुवाई के 60-65 दिंन बाद करें.
  4. चने मे इल्ली नियंत्रण हेतु इल्ली को हाथ से चुनकर नष्ट करें किटहारी पक्षियो की खेतो में सक्रियता बढ़ाने के लिए टी या वाय आकार की लकड़िया 20-25 नग प्रति एकड़ की दर से अलग-अलग् स्थानों में लगाएं.
  5. वयस्क कीटो की निगरानी हेतु फेरोमेन ट्रेप 2 नग प्रति एकड़ की दर से लगाएं फेरोमेन ट्रेप में वयस्क कीटो की उपस्थिति के आधार पर एनपीवी नामक जैविक कीटनाशक 100 एल.ई. प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें.
  6. दलहनी फसलों में पीला मोजेक् रोग दिखाई देने पर रोगग्रस्त पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर देना चाहिए, तथा रोग वाहक किट हेतु कीटनाशक दवा थायमेथोकजाम 25 डब्लू.जी. 500 ग्राम प्रति हे. घोल बनाकर छिड़काव करें.
  7. कद्दूवर्गीय सब्जियो की अगेती फसल के लिए पालीथीन मे पौध तैयार करें.
  8. आम में बौर आना प्रारंभ हो रहा है, अतः 50 प्रतिशत बौर आने पर आम में 15 दिंन के अंतराल में सिंचाई करें.
  9. आम के उद्यान में जमीन से लगी शाखाओ एवं रोग बाधित शाखाओ की कटाई छटाई का सही समय है.
  10. केला एवं पपीता के पौध में एक बार पानी अवश्य दें, एवं फूल आने की स्थिति में केला पौध में सहारा देवें.
  11. डहेलिया के पछेति किस्मों को लगाएं.
  12. क्राप डाक्टर और राइस आई.एफ.सी एप को गूगल प्लेस्टोर से डॉउनलोड करके स्वयं कृषि के डाक्टर बने.
    कृषक जनहित मे प्रसारित …
    डा.चंद्रशेखर खरे,वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक(सस्यविज्ञान).
    प्रक्षेत्र प्रबंधक,कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर-चाम्पा
    कृषक वैज्ञानिक सलाहकार,कैरियर मार्गदर्शक
    संयुक्त जन जागरूकता अभियान, पामगढ़
    8770414150,7410139918
    धर्मेन्द्र कुमार खरे-निदेशक,
    संयुक्त जन जागरूकता अभियान,पामगढ़
    जितेंद्र कुमार खरे, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी

सुमन खरे,वरिष्ट समाज सेविका.

अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्रो/कृषि,पशुपालन विभाग से संपर्क करे…

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *