बस्तरिहा गाना को मिल रहा अपार प्यार,मात्र 15 दिनों में 56 लाख व्यूज पार।
** कहते हैं ,संगीत की कोई भाषा नहीं होती ये कानों के जरिये सीधे दिल में उतरती है ।इसी बात को सिद्ध करते दिख रहा है बस्तरिहा गाना ।जी हां, इस छतीसगढ़ी गीत ने रिलीज के बाद से ही छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों में भी धूम मचा रखी है ।छत्तीसगढ़ की अनमोल कला धरोहर कर्मा नृत्य पर आधारित ये गीत सबके मन को लुभा रहा है। बात की जाए इसमें काम कर रहे कलाकारों की तो इसमें अभिनय किया है। छत्तीसगढ़ के युवा दिलों को लुभाने वाले अभिनेता हिमांशु यादव एवं इशिका चौहान ने जिन्होने रास परब डांस ग्रुप के साथ मिलकर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी है। रास परब ग्रुप के प्रमुख राकेश यादव हैं। इस गीत को लिखा और कम्पोज किया है श्रीमती जितेश्वरी सिन्हा जी ने एवं इस गीत को गाया है। छत्तीसगढ़ के हर दिल अजीज श्री हिरेश सिन्हा एवं श्रीमती जितेश्वरी सिन्हा जी ने इसे संगीत से सजाया है परवेज खान जी ने। इसे बस्तर के खूबसूरत जगहों पर फिलमाया है भूमित साहू जी ने ,ये गीत यू ट्यूब पर एम एस म्यूसिक यू ट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं।।
__________________________________________
अन्य
सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के प्रमोशन के लिए सम्पर्क करें 6268177168