शासकीय मद की जमीन को कब्जा धारियों से कराया गया मुक्त।
शासकीय मद की जमीन को कब्जा धारियों से कराया गया मुक्त।
सूरजपुर/:– ग्राम चुनगड़ी तहसील भटगांव में शासकीय मद की भूमि में स्कूल परिसर में ठेला गुमटी लगा कर कब्जा किये जाने की ग्रामवासियों की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.)भैयाथान सागर सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व अमला ने किया कार्यवाही।
ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व अमला भटगांव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चुनगड़ी निवासी संतोष सोनी, अमित सोनी द्वारा गुमटी लगा कर किये गए कब्जे को हटा कर स्कूल परिसर को कब्जा मुक्त किया गया।
इस कार्यवाही में मौके पर धनसाय नागेश राजस्व निरीक्षक, कमलेश जायसवाल, संजीव पटेल, सुमन्तधर दुबे, शारदा, प्रतिभा, विवेक पटेल सहित स्थानीय रहना से पुलिस कर्मी उपस्थित थे।