December 23, 2024

जिले में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न

कलेक्टर ने की जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

अधिकारी-कर्मचारियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)बालोद, 03 जनवरी 2024
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को वर्ष 2024 में बालोद जिले में विभिन्न शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु पूरे ऊर्जा, उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। जिससे की बालोद जिले को निर्धारित समयावधि में शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन में अग्रणी स्थान हासिल हो सके। इसके साथ ही शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। इस दौरान उन्हांेने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 एवं शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर शर्मा ने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले में अब तक आयोजित शिविरों में ’धरती कहे पुकार’, ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ आदि के कुल प्रस्तुति के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने शिविर में आयोजित स्वास्थ्य कैंपों में लाभान्वित होने वाले कुल लोगों की संख्या के संबंध में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित मात्रा में दवाई आदि का वितरण कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में अब तक कुल आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत कराए गए हितग्राहियों के कुल पंजीयन की भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कराए हितग्राहियों के कुल नवीन पंजीयन आदि की भी समीक्षा की। कलेक्टर शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को वितरित किए गए कुल रसोई गैस का वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों में बेहतर शिविर का आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की तथा जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। शर्मा ने जिले में ’हर घर नल’ योजना कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के कार्य, राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति आदि की भी समीक्षा की। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य की समीक्षा करते हुए जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में समुचित मात्रा में बारदाना आदि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों द्वारा अपने धान की बिक्री हेतु कटाए जा रहे टोकन के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में टोकन कटाने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े। शर्मा ने जिले में खनिज पदार्थों के अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खनिज अधिकारी को खनिज पदार्थों के अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *