पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में थाना पिथौरा की कार्यवाही
आम जगह पर धारदार हथियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरप्तार
लिलेश्वर निषाद
पिथौरा/महासमुंद :- पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव गिरपूंजे तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलाल साहू द्वारा जिलें के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में निगरानी बदमाश ,गुंडा बदमाश एवं आर्म्स एक्ट कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित करने पर इसी क्रम पर थाना प्रभारी पिथौरा राजेंद्र राजपुत को आज दिनांक 02.01.2024 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला की पिथौरा गार्डन के पास एक व्यक्ति धारदार कत्ता लेकर घूम रहा है और लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना तस्दीक पर स. ऊ. नि. मानसिंह साहू हमराह स्टॉफ आर. 469 , 742 को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर हमराह स्टॉफ के घेराबंदी किए, जो अपने हाथ में कत्ता लेकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम घुंडुल देवार पिता दाऊ लाल देवार उम्र 35 वर्ष साकिन गार्डन के पीछे देवार डेरा थाना पिथौरा का रहने वाला बताया, आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार कत्ता समक्ष गवाहन के जब्त किया गया, आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट घटित करना पाए जाने से अपराध अजमानती होने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में समस्त थाना स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।