जिन्दा व्यक्ति को मृत बनाया गया कागज में मामला पिरदा बरेकेल ग्राम पंचायत का
महासमुंद | लिलेश्वर निषाद :- ग्राम पंचायत बेरकेल जनपद पंचायत पिथौरा निवासी जयप्रकाश बघेल के नाम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ है, जबकि इस संबंध में हमारे संवाददाता ने ग्राम पंचायत में जाकर जयप्रकाश से संपर्क किया तो बताया कि पंचायत के सचिव सरपंच के द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के नाम में लाखो रुपया निकाल कर बंदरबाट किए जाने की खबर मिली जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया और जांच करवाने के लिए आवेदन किया गया । जिस पर पंचायत सचिव द्वारा मेरे को मृत घोषित किया,जिससे मैं काफी आहत हूँ।