(खुशहाल जीवन जीने की कला) गुंडरदेही में होगा पांच दिवसीय मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि(बालोद) बालोद/गुंडरदेही 30 दिसम्बर2024 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय “शिव दर्शन ” भवन गुण्डरदेही के सौजन्य से गुरुवार 4 जनवरी 2024 से सोमवार 8 जनवरी 2024 तक पांच दिवसीय मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ के “शिव दर्शन भवन” शांति विहार गुण्डरदेही में किया जा रहा है यह मेडिटेशन शिविर दो समूह में संचालित होगा जिसमें प्रथम समूह का समय प्रातः7:30 से 8:30 बजे द्वितीय समूह का समय संध्या 6:00 से 7:30 बजे रहेगा । शिविर का लाभ लेने के लिए अपने सुविधानुसार किसी भी एक समूह कर चयन कर इसका लाभ लिया जा सकता है शिविर स्थल पर ही पंजीयन की व्यवस्था रहेगी ।
शिविर के विषय ……………
इन पाँच दिनों में भिन्न-भिन्न क्रियात्मक शिक्षण के माध्यम से भिन्न-भिन्न विषयों पर व्यख्यान तथा अनुभूति शिविर होगा प्रथम दिवस पर खुशियों के खजानों की चाबी , द्धितिय दिवस पर महान विचारों का चमत्कार , तृतीय दिवस पर कर्म और भाग्य , चतुर्थ दिवस पर शांति का अनुभव, पंचम दिवस पर परमात्म शक्ति का अनुभव यह सब ऐसा विषय है जिसके विषय में ब्रह्मकुमारी चैतन्य प्रभा जी की गहरी समझ व विशेष अनुभूति है ।
एक नजर ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा बहन के विषय में ……..
बाल्यकाल से ही आपकी आध्यात्मिकता एवं परमात्मनुभूति में गहरी साधना है विगत 20 वर्षों से आप अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर जन-जन को ईश्वरीय संदेश दे रहीं हैं । आप स्वभाव से सरल सौम्य एवं मृदुभाषी है आपने बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी में डिग्री हासिल की है राजयोग द्वारा मानव जीवन में तनाव ,चिंता जैसी समस्याओं को दूर करने में आपका विशेष अनुभव है वर्तमान समय में आप प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुर्ग के मुख्य सेवाकेंद्र राजऋषि भवन केलाबाड़ी में राजयोग शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही है ।
ब्रह्माकुमारी भारती बहन (संचालिका ब्रह्माकुमारीज गुण्डरदेही ) ने शिविर के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 85 प्रतिशत से अधिक बीमारियों का मूल कारण मानसिक तनाव को बताया है सन 2020 तक विश्व में अवसाद अर्थात डिप्रेशन दूसरी सबसे बड़ी बीमारी हो गई है इस शिविर के माध्यम से डिप्रेशन , भय तनाव एवं अनिद्रा से मुक्ति मिलेगी आत्मविश्वास एवं स्मरण शक्ति में वृद्धि होगी विशेषकर विद्यार्थियों की लिए एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति का विकास कैसे करें इस विषय में व्याख्यान के साथ ही अनुभूति करायी जायेगी ।