छत्तीसगढ़ की धरती महान । गायक-गायिका का करने गए सम्मान,बदले में उन्होंने भी प्रोडक्शन टीम का कर दिया सम्मान-वीपीएम
छत्तीसगढ़ की माटी में अनेक प्रतिभावान कलाकारों ने जन्म लिया है और अपनी कलाकारी से छत्तीसगढ़ की माटी का मान बढ़ाया है।इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक गीत जोर शोर से वायरल हो रहा है जिसका नाम है बस्तरिहा गाना। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान, सभी इस गीत पर जमकर रील बना रहे हैं एवं यू ट्यूब पर व्यूज के रूप में अपना प्यार लुटा रहे हैं।इस गीत की दीवानगी सबके सर चढ़ कर बोल रही है। बस्तर के परंपरागत कर्मा नृत्य को इस गीत में हिमांशु यादव इशिका चौहान और रास परब डांस ग्रुप ने जीवंत कर दिया है तो वहीं हिरेश सिन्हा जी एवं जितेश्वरी सिन्हा जी ने इस गीत को आवाज देकर के कर्णप्रिय बना दिया है ।इस गीत में संगीत परवेज खान जी का है और इसे प्रोड्यूस किया है एम एस म्यूसिक ने।इस गीत की सफलता से प्रफुल्लित होकर एम एस म्यूसिक की टीम इस गीत से जुड़े हर कलाकार को उनके घर पहुँच कर स्मृति चिन्ह भेंट कर रही है ,इसी कड़ी में एम एस म्यूसिक की टीम पहुँची थी हिरेश सिन्हा जी के घर जहाँ पर टीम ने हिरेश जी को स्मृति चिन्ह भेंट करके धन्यवाद ज्ञापित किया तो गायक गायिका ने भी बदले में स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर एम एस म्यूसिक की टीम का सम्मान किया। हिरेश सिन्हा एवं जितेश्वरी सिन्हा जी विगत 20 वर्षों से छतीसगढ़ी संगीत जगत में अपने सुपरहिट गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन करते आ रहे हैं ।
__________________________________________
अन्य
Info