December 23, 2024

क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य-सुनील गुप्ता

क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य _ सुनील गुप्ता अधिवक्ता

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/प्रतापपुर– विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत चाचीडांड 1 मे सरपंच व सभी विभागों के अधिकारियों के उपस्थित मे संपन्न हुआ कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ अधिवक्ता व जिला महामंत्री किसान मोर्चा सुनील गुप्ता जनपद व सीईओ पारस पैकरा ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ भागीदारी से लक्षित एवं पात्र लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रमुख योजनाएं जैसे- स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कई योजनाओं के लाभ भी प्रदान किए।

जिनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाओं का वितरण, आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा एलपीजी कनेक्शन, जनपद पंचायत प्रतापपुर द्वारा राशनकार्ड वितरण करने सहित ग्रामीणों को अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान महीला बाल विकास विभाग द्वारा उपस्थित महिलाओं की गोद भराई छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा का भी वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन बीपीओ राकेश मोहन मिश्रा ने किया

कार्यक्रम मे भाजयुमो के विजेंद्र कश्यप संतोष सोनी कृष्णा सोनी विंध्याचल सोनी इंदल सिंह उप सरपंच पूर्व जनपद सदस्य बुद्ध साय सारोठिया महिला बाल विकास अधिकारी संतोषी सिह मुन्नू धुर्वे विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश मोहन मिश्रा पंचायत निरिक्षक राधेलाल पैकरा सरपंच उर्मिला पाल्हे पूर्व सरपंच मोहन पाल्हे सरपंच चाचीडांड 1 शंभु मराबी सरपंच ग्राम पंचायत गोटगवां सचिव टमेशवर राम हरी सिंह चिरंजी लाल पैकरा रोजगार सहायक जगरनाथ सिह शिक्षक बहादुर खान धरम पाल सिह आदि उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *