दंडोपानी के सेवानिवृत्ति पर रखा गया विदाई समारोह कार्यक्रम
दंडोपानी के सेवानिवृत्ति पर रखा गया विदाई समारोह कार्यक्रम
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) कोरिया पंडोपारा
पुलिस लाइन पडोपारा मे दंडोपानी के सेवा निवर्त्ति पश्चात कालोनी वासियो की तरफ से उनका विदाई का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे आए हुए मुख्य रूप से तरुण सिंग तोमर आदित्य राज यादव दिनु ,विद्याचरण राजवाड़े,मोहन,गोदावरी सिंह,दुर्गा यादव, अमृता बड़ा,खुसी मोंगरे,कसक मोगरे और पूरे कालोनी के लोग मिलकर भाव पूर्व विदाई किये