पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सूरजपुर। दिनांक 27.12.23 को ग्राम पंडरीडांड झिंगादोहर निवासी शिवप्रसाद पण्डो ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बुधवार को देवानंद पण्डो अपनी पत्नी सोनमेत से खाने-पीने के लिए पैसा मांग रहा था जो नहीं देने पर नाराज होकर डण्डा से अपने पत्नी के सिर में मारकर हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 302 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। चौकी खड़गवां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी देवानंद पिता स्व. राम दुलारी पण्डो उम्र 30 वर्ष ग्राम पंडरीडांड झिंगादोहर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खड़गवां बृजकिशोर पाण्डेय, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, रामाधार सिंह, भगत सिंह, अनिल एक्का व राकेश सिरदार सक्रिय रहे।