कल सुबह 7 बजे विजय सिंह रॉकस्टार का नया एल्बम “गोली बरोबर ठाय ठाय” होगी रिलीज…।
छत्तीसगढ़ी गीत “झावा मारे” फेम सिंगर विजय सिंह का नया एल्बम गीत “गोली बरोबर ठाय ठाय” गीत कल सुबह 7 बजे यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है । बता दें, चक्रधर महोत्सव रायगढ़ में विजय सिंह रॉकस्टार ने महफिल जमा दिए थे और अब उनके गीत रिलीज होने से पहले काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह गीत कल विजय सिंह रॉकस्टार यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। जिसमें मन झूमे फेम अंजली फाल्गुनी ठाकुर और रेल गाड़ी फेम भूपेश लिलाहारे की अभिनय इस गीत में देखने को मिलेगी। इस गीत में जाने माने फीमेल गायिका अनुपमा मिश्रा की कोकिली स्वर जनता को सुनने को मिलेंगी। जिसके प्रोड्यूसर सागर और ऋषभ हैं , कोरियोग्राफर रामयादव , डीओपी राजू देवदास, एडिटर तामेश्वर देव हैं ।
__________________________________________
अन्य
Info