ग्रामीणों के लंबित कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किये जा रहे है पूर्ण
ग्रामीणों के लंबित कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किये जा रहे है पूर्ण
सूरजपुर/26 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। इस यात्रा के अंतर्गत ग्रामीणों के लंबित कार्य पूरे हो रहे है। इसमें आधार अपडेट, नवीन आधार, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक पेंशन अंतर्गत दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, राजस्व कार्य-बटांकन, सीमांकन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत पानी में फ्लोराइड जांच, सुरक्षा बीमा, पीएम उज्ज्वला योजना, सामान्य बीमारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नर्स सहित मेडिकल टीम में जांच और दवा शामिल है। इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं के लिए दवा वितरण, महिला बाल विकास विभाग द्वारा एनीमिया के लिए महिलाओं और बालिकाओं को खानपान के लिए सुझाव, कृषि, सहकारिता विभाग के संयुक्त माध्यम से किसान केसीसी कार्य आदि के कार्य इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आवेदन जमा करना, मार्गदर्शन, दवा उपलब्धता आदि कार्य किया जा रहा है।