27 दिसंबर को 10 स्थानों में पहुंचेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ
27 दिसंबर को 10 स्थानों में पहुंचेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ
सूरजपुर/26 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सूरजपुर, रामानुजनगर, भैयाथान, प्रेमनगर, ओड़गी, प्रतापपुर ब्लॉक में 10ः00 बजे और 02ः00 बजे की दो पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसके अंतर्गत 27 दिसंबर को समय 10ः00 बजे से शिवनंदनपुर, परशुरामपुर, खोपा, कोतल, सिलौटा, तथा समय 02ः00 बजे से केशवनगर, पंपानगर, अनरोखा, वृंदावन, सोनपुर, में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन की विशेष अपील है कि इस निर्धारित कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रवासी सम्मलित होकर शासन की योजनाओं से जुड़े।