December 23, 2024

जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)
बालोद, 26 दिसम्बर 2023
जन्म-मृत्यु पंजीयन के संबंध में जिला अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास के अलावा जिला अंतर्विभागीय समन्वय समिति के सदस्य सचिव एवं उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी एसके बंजारे सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ. आरके श्रीमाली, जिला जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर, उप पंचायत संचालक आकाश सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विपीन जैन सहित अंतर्विभागीय समन्वय समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला रजिस्ट्रार एवं उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी एसके बंजारे ने बताया कि बालोद जिले में 437 ग्रामीण, 08 नगरीय, 233 शासकीय अस्पताल व 01 बीएसपी अस्पताल इस तरह कुल 679 जन्म-मृत्यु पंजीयन इकाईयां हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पंजीयन इकाईयों में आरजीआई सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीयन कार्य हो रहा है। जिसके अंतर्गत 08 नगरीय निकाय, 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 135 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 01 जिला अस्पताल, 01 बीएसपी अस्पताल एवं 437 ग्राम पंचायतों में ऑनलाईन पंजीयन कार्य जारी है। इसी प्रकार जिले के 679 पंजीयन इकाईयों में से 618 पंजीयन इकाईयों में ऑनलाईन पंजीयन कार्य निरंतर जारी है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शेष उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पंजीयन शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिये हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *