नेवारीकला हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
बैनर पोस्टर, चित्रकला, स्लोगन, निबंधन लेखन के माध्यम से अपने मन के विचारो को ड्राईंग, पेन्टिंग, स्लोगन के माध्यम से कागजों पर उकेरा
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)
बालोद, 26 दिसम्बर 2023
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नेवारीकला में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जागरूकता फैलाने और ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण में राष्ट्र की उपलब्धियों को प्रदर्षित किया जाता है। जिला प्रभारी क्रेडा ने बताया कि अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) बालोद द्वारा 14 से 20 दिसम्बर तक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नेवारीकला में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम के दौरान बैनर पोस्टर, चित्रकला, स्लोगन, निबंधन लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं जागरूतकता रैली का आयोजन नेवारीकला में किया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से अपने मन के विचारो को ड्राईंग, पेन्टिंग, स्लोगन के माध्यम से कागजों पर उकेरा। उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगी बच्चों को क्रेडा विभाग द्वारा सर्टिफिकेट और ईनाम दिया गया। इसके साथ ही विभाग द्वारा बच्चों को ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान किया गया।