जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
![](https://i0.wp.com/www.garvitmatraabhoomi.com/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023-12-26-19-59-50-29_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-1024x663.jpg?resize=640%2C414&ssl=1)
विकासखण्ड डौण्डी में 03 जनवरी, गुण्डरदेही में 04 जनवरी, डौण्डीलोहारा में 05 जनवरी एवं बालोद में 08 जनवरी को होगा आयोजन
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)
बालोद, 26 दिसम्बर 2023
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी बालोद ने बताया कि इसके अंतर्गत जनपद पंचायत डौण्डी में 03 जनवरी, जनपद पंचायत गुण्डरदेही में 04 जनवरी, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा में 05 जनवरी एवं रोजगार कार्यालय बालोद में 08 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आवेदकोें को निर्धारित तिथि एवं स्थल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा है।