December 23, 2024

भाजपा ने बकाया बोनस भुगतान का वादा पूरा किया प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में किसानों को बोनस भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित किए गए

भाजपा ने बकाया बोनस भुगतान का वादा पूरा किया प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में किसानों को बोनस भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित किए गए

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ प्रतापपुर-भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर किसानों को दो साल के बकाए बोनस भुगतान का वादा आज पूरा किया और प्रतापपुर में भी विधायक शकुंतला पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में सांकेतिक तौर पर 25 किसानों को बोनस भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा ऑनलाइन भुगतान के बाद वर्ष 14- 15 और 15- 16 के 4 हजार 888 किसानों को 10 करोड़ 23 लाख का भुगतान हुआ।सहकारिता विभाग द्वारा मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शकुंतला पोर्ते ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए मुझे जिताया और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाई है।आपने साधारण सी महिला को विधायक बनाया है और आजीवन इस एहसान को नहीं भूला सकूंगी,मैं जब तक हूं आपकी सेवा में ही जीवन व्यतीत करूंगी।उन्होंने कहा अटल जी का कहना था कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ा सकता है,भाजपा की सोच भी है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना और अब हमारी सरकार इसी सोच के साथ पांच साल तक काम करेगी।अधिकारी कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि जनता पूरे विश्वास के साथ आपके पास आती है, हम जनप्रतिनिधियों और आपका मकसद जनता की सेवा करना है और सबको मिलकर यही करना है।मैंने जनता को विश्वास दिलाया है कि अब उनके काम होंगें,भ्रष्टाचार खत्म होगा इसलिए आप सभी पिछले कामों को छोड़कर जनता के हित में काम करें।कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी,जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह,जरही अध्यक्ष राजुकमार गुप्ता,गिरीश पटेल,अजीत शरण सिंह और सुनील गुप्ता ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन सहकारी बैंक के प्रबंधक संतोष मिंज और नवीन जायसवाल ने किया। आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपिका नेताम किया

प्रतापपुर आगमन पर जगह-जगह हुआ स्वागत

प्रतापपुर आगमन पर उनका जगह जगह स्वागत हुआ,आरती उतारी गई,आतिशबाजी हुई और लड्डुओं से तौला गया।मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी,युवा नेता आकाश मित्तल,पार्षद अरविंद जायसवाल,अंबिका जायसवाल के घर पर आरती और आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ।भाजपा नेता प्रेमपाल अग्रवाल,रामफल गोयल,अरविंद जायसवाल ने शकुंतला पोर्ते को लड्डुओं से तौला।

सरपंच से बनी हूं विधायक सभी समस्याओं से वाकिफ

सभा को संबोधित करते हुए विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा सरपंच से लेकर कई पदो पर रहते हुए आज विधायक बनी हूं जनता ने मुझे अपनी सेवा करने के लिए चुना है मैं जन सेवा करने के लिए आई हूं अधिकारी गढ़ कृपया ध्यान दें उनका भी दायित्व जनता की सेवा करना है और मेरा भी कर्तव्य है जनता की सेवा करना अंतर यह है कि मैं जनता द्वारा चुनकर आई हूं और अधिकारी शिक्षा प्राप्त करके जनता की सेवा करने के लिए आए हैं प्रतापपुर विधानसभा के किसी भी आम जनता को कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखें अधिकारी गण

कार्यक्रम यह रहे उपस्थित मुकेश तायल प्रेमपाल अग्रवाल गिरीश पटेल सिघाचन सिह निरंजन कनौजिया रतनेश यादव मुनना सिह थउला राम अवधेश पांडे अजित शरण सिह विनोद जायसवाल विक्रम नामदेव विजेंद्र कशयप अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्ता नवीन जायसवाल प्रवीण दुबे जनपद सीईओ पारस पैकरा संतोष मिंज बलदेव दिपक आयाम विजय सिह मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसाय पैकरा बीईओ मुन्नू धुर्वे शाहिद भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *