नगर में ईसाई समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस का पर्व चर्च में जुटे सैकड़ों लोग जहां प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
नगर में ईसाई समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस का पर्व
चर्च में जुटे सैकड़ों लोग जहां प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/संत फ्रांसिस जेवियर चर्च तिलसीवा सूरजपुर में क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी इस दौरान चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जहां ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु से पूरे विश्व के कल्याण की कामना की. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही, जिसमें बच्चे नौजवान बूढ़े महिलाएं सभी आकर्षक परिधानों में सज धज कर शामिल हुए यहां का मुख्य आकर्षण क्रिसमस गीत रहा चर्च में मौजूद सभी लोगों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया व एक दूसरे को बधाई दी।
इस दौरान संत फ्रांसिस जेवियर चर्च के फादर ईरेनियूस कुजूर के द्वारा बाइबल के वचन का उल्लेख किया गया.उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म एक ईश्वरीय योजना थी.उनके द्वारा संसार में शांति प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया गया, वे शांति का संदेश देने धरती पर आये थे. इस आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के नरेश तिर्की, राजेश कुजूर, अनिल टोप्पो, अनुरंजन टोप्पो, हाबिल लकड़ा, नोर्बट तिर्की,सीपी कुजूर, एजुन लकड़ा, एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग सक्रिय रहे।