किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल में हुआ खेल का आयोजन.
किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल में हुआ खेल का आयोजन
प्रखंड संवाददाता विजय कुमार गर्वित मातृभूमि/
झारखंड/गढ़वा विगत 5 दिनों से चल रहा खेलकूद महोत्सव का समापन दिनांक 23/12/023 दिन शनिवार को समाप्त हो गया, इसमें विभिन्न प्रकार खेलों का आयोजन किया गया था इसमें विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, क्रिकेट में सिनियर ग्रुप में (लड़का) सी०एस० के० टीम विजयी हुआ, जिसके कप्तान आशुतोष दुबे थे, क्रिकेट में ही (लड़की) ग्रुप (सीनियर) में गुजरात टाइटन जिसके कप्तान नेहा गुप्ता थी! फुटबॉल में अभिमान टीम विजयी हुआ जिसके कप्तान रोहित कुमार थे ! इसके साथ ही कबड्डी, डिस्कस, कुर्सी रेस भार्टफुट, ट्राफी रेस, म्यूजिकल कुर्सी रेस, लम्बी कूद, ऊँची कूद इत्यादि खेलों में कई प्रतिभागी बिजेता बजे, इन सभी प्रतिभागियों को विद्यालय सचिव आनंद प्रकाश एवं प्रधानाध्यापक तथा सेके द्वारा विभिन्न प्रकार की ट्रॉफी, मेडल, एवं पुरस्कार प्रदान किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विद्यालय सचिव आनंद – प्रकाश दुबे द्वारा खेलों के सफल आयोजन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई एवं धन्यवाद दिया गया! विद्यालय के प्राचार्य नवनीत कुमार द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, जो जीत गये हैं, उनको अधिक शुभ होकर संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है, बल्कि और आगे अच्छा करने के लिए तत्पर होने की जरूरत है तथा प्रतिभागी पिछड़ गये हैं, उन्हें निराभ होने की जरूरत नहीं है, बल्कि हार के कारणों को खोजकर उन्हें दूर करने की जरूरत है, क्योंकि जीवन रुकने और थकने तथा निरास होने के लिए नहीं बल्कि हार से सबक लेकर और जज्बे के साथ आगे बढ़ने का नाम है, इसलिए हमें जीवन के हर क्षेत्र चाहे वह खेल हो, या शिक्षा या कोई अन्य क्षेत्र हमेशा कमियों को खोजकर दूर कर आगे बढ़ना चाहिए, इस खेल आयोजन / में विद्यालय के शिक्षक, अभिषेक, राजू, कृष्णा, उमेश, अनीता “नगमा, रोजना, नागेन्द्र तथा अन्य शिक्षक का योगदान रहा!