झूम लेबो बस्तरिया गाना को 84 घंटो में मिले 1 मिलियन प्लस व्यूज
छत्तीसगढ़ी संगीत का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है इसका प्रमाण बस्तरिया गाना है इस गीत को रिलीज होने के बाद मात्र 83 घंटे में 1 मिलियन व्यू मिले हैं जो कि अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है । इस गीत में बस्तरिहा संस्कृति को खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है जिसका की वीडियो इन दिनों यू ट्यूब पर खूब वायरल हो राहा है। इस गीत में अभिनय हिमांशु यादव और इशी चौहान ने किया है तथा हिरेश सिन्हा जी एवं जितेश्वरी सिन्हा जी इसे स्वरों से सजाया है ,यह गीत एम एस म्यूसिक यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
देखिए वीडियो 👇
अन्य