मेडिकल स्टोर् की आड़ में अवैध क्लिनिक बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे फर्जी डॉक्टर
मेडिकल स्टोर् की आड़ में अवैध क्लिनिक बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे फर्जी डॉक्टर
सूरजपुर/ग्रामीण क्षेत्र में बिना डिग्री के क्लीनिक चला रहे फर्जी डॉक्टर लोगों जीवन के साथ कैसे खिलबाड़ कर रहे हैं.इसका एक नमूना है ग्राम पंचायत बसदेई का एक मेडिकल स्टोर जहां कहने को तो मेडिकल स्टोर संचालित होती है वहीं मेडिकल स्टोर के आड़ में धड़ल्ले से खुलेआम मरीजो का इलाज किया जा रहा है पूरे दिन मरीजों की भीड़ लगी रहती है प्रशासन की उदासीनता के कारण गांवों में नीम हकीमों का जाल लगातार फैलता जा रहा है.
ग्राम पंचायत बसदेई के उस मेडिकल स्टोर का संचालक मेडिकल स्टोर के आड़ में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इंजेक्सन भी लगा रहा है और उनकी सेहत को खतरे मे डाला जा रहा है. जिसकी भनक भी स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को भी नही है
क्लिनिक के बाहर कही पर भी डिग्री संबंधी कोई भी बोर्ड नही लगाया गया है. .वही इस पूरे मामले पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने वीडियो देखने के बाद कहा कि कल ही टीम भेज कर दिखवाता हूं अगर अवैध रूप से क्लिनिक चल रही है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।