ग्राम वासियों ने नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री को दिया बधाई।
ग्राम वासियों ने नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री को दिया बधाई।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/:– जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर ग्रामवासी बधाई देने पहुंचे गृह निवास वीरपुर जहां सभी ग्रामीणों ने जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह के साथ गुलदस्ता भेठकर स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने की बधाई दी।
विधानसभा चुनाव बहिष्कार के वक्त दिए आश्वासन को दिलाया याद
आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व वोट नहीं तो वोट नहीं के तहत किए जा रहे चुनाव बहिष्कार के कार्यक्रम स्थल में वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधियों के द्वारा उपस्थित होकर चुनाव जीतने के बाद पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था जिसको लेकर स्थानीय जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह और ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को किए गए वादे को पूर्ण करने का निवेदन किया गया जिसको स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री ने जल्द से जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया।