December 22, 2024

गौवंश का अवैध तस्करी कर रहे आरोपी को केरेगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार…आरोपी के विरुद्ध धारा 4.6.10 छ.ग.कृ.पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960के तहत किया गया कार्यवाही

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं अवैध तस्करी पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं…


जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी.श्री भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा सतत् निगाह रख कार्यवाही कि जा रही है…

इसी तारतम्य कल दिनांक 23.12.23 को मुखबिर से सूचना मिली की पिकअप टाटा योद्धा क्रo CG 17 KW 1635 मे – 09 नग पशुओं को ठूस कर बिना किसी दाना पानी के कुरता पूर्वक भरकर अवैध रुप से कत्ल करने के नीयत से परिवहन करते धमतरी से घुरावड़ बाजार ले जा रहे हैं कि सूचना पर नाकाबंदी कर वाहन चालक सहित रंगे हाथों पकड़े गए पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4.6.10 छ.ग.कृ.पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध पाये जाने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध कायम किया गया एंव गवाहों का कथन भी लेखबद्ध किया गया है…


उक्त वाहन में 09 नग पशुओं का परिवहन करने के संबंध में को वैध दस्तावेज नही होना लिखित में देने से उक्त 09 नग पशुओं एंव घटना में प्रयुक्त वाहनों को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा 09 नग पशुओं का पशु चिकित्सा अधिकारी केरेगांव से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है…

आरोपीगण-:
01. भोजेन्द्र कुमार साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 21 वर्ष,साकिन खरतुली थाना-अर्जुनी जिला-धमतरी (छ०ग०) का कृत्य अपराध धारा 4,6,10 छ.ग.कृ.पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960के तहत के तहत आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है…

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह, प्रआर.कांति लाल साहू, डिकेश सिन्हा, आर.शक्तिसोरी, डीएसएफ.आर.
रमेश सोनबेर का विशेष योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *