शासकीय महात्मा गांधी पीजी महाविद्यालय, खरसिया में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया..।।
शासकीय महात्मागांधी पीजी महाविद्यालय खरसिया में दिनांक 22 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया।देश के महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बीएससी गणित की तीनों कक्षाओं के छात्रों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया ।महाविद्यालय में गणित की अतिथि व्याख्याता सुश्री साक्षी देवांगन ने रामानुजन के गणित में योगदान विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके तिवारी ने रामानुजन के जीवन को छात्रों के लिए प्रेरणा के रुप में प्रस्तुत किया। गरीबों एवं संघर्षपूर्ण जीवन के बावजूद भी इस भारतीय गणितज्ञ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी एवं गणित के कई सिद्धांतों के जनक भी बने। इंग्लैंड में रहते हुए प्रोफेसर हार्डी के साथ गणित के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय हैं ।छात्रों को गणित के क्षेत्र में रुचि बढ़े, इस आयोजन का एक मुख्य उद्देश्य रहा। महाविद्यालयों में गणित विषय में छात्रों को घटती संख्या एक विचारणीय विषय हैं।
उक्त आयोजन में गणित के छात्रों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। रामानुजन के जीवन के रोचक पहलुओं पर छात्रों ने अपने विचार रखते हुए गणित के महत्व को एवं इसकी रोचकता पर भी विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक छात्रों को गणित के अध्ययन हेतु प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष की ओर से अपना विचार रखने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।
अन्य
Info