गुरू घासीदास के 267 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम खेरूद(सिकोसा) में होगा दो दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि( बालोद) /गुंडरदेही ग्राम खेरुद(सिकोसा) में गुरू घासीदास जी की 267 वीं जयंती के अवसर पर समस्त ग्रामवासी(सतनामी समाज) के तत्वाधान में दो दिवसीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है इससे पहले भव्य शोभायात्रा रैली निकाला जायेगा जहाँ सभी का उमंग उत्साह अधिक जनसंख्या में देखने को मिलेगा जो हम सबको उत्साहित एवं हर्षित करते रहेंगे जिनका आनंद लेने का मौका आसपास के लोगों को मिलेगा कार्यक्रम के पदाधिकारी अध्यक्ष ऋषि बंजारे, उपाध्यक्ष रामचंद्र कोसरे ,सचिव सिवकुमार टंडन,कोसा अध्यक्ष छगन कोसरेे,भंडारी युवराज जांगड़े, साटीदार निर्मल देशलहरे,पंथी पार्टी के सदस्य चंदू बंजारे,नागेश बंजारे,राकेश बंजारे,बलराम बंजारे,रुस्तम,भास्कर,दिनेश,भारत, नीतीश ,सुमित,वेदप्रकास,सुनील, कुलेश्वर ,चंद्रहास,तोरण,भेनू कोसरे एवम समस्त ग्रामवासी l