परसा ईस्ट की खुली खदान में पेड़ कटना हुआ शुरू प्रशासन की जिम्मेदार के सह में हो रहा जंगल का उजाड…
प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कई प्रदर्शनकारियो को घर से सुबह ही कर लिया गया गिरफ्तार
चप्पे चप्पे पर लगे पुलिस प्रशासन की टीम आंदोलन करने वाले मुल निवासियों पर अत्याचार…
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि सरगुजा – एक ओर केंद्र तथा राज्य सरकार पौध रोपण को बढ़ावा देने की बात को कर रहे हैं किंतु दूसरे ओर हरे भरे लहलहाते कई वर्षों से जमे विशाल वृक्षों को काटने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। आज सुबह से ही घाटबर्रा के पेंड्रा मार जंगल का चल रहा कटाई , ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पेड़ कटाई प्रारंभ करने से पूर्व आज सुबह ही पुलिस प्रशासन के द्वारा गांव के दो-तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि क्षेत्र के जंगल को नहीं काटने देंगे इसको लेकर हम काफी पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा जादती किया जा रहा है तथा हमें न्याय दिलाए जाने हेतु किसी प्रकार की कोई कार्य नहीं किया जा रहा, शासन स्तर पर हमें हमारी मांग पूर्ण नहीं की जा रही है वहीं वर्तमान में पूरे जगह पर पुलिस प्रशासन लगाकर के जबरदस्ती पेड़ को काटा जा रहा है । मुल निवासियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार का आखिर अंत कब पुछ रही छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज जवाब देने प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं…