December 23, 2024

ग्रामीण अंचल आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का थाना प्रभारी राजेंद्र साहू की उपस्थिति में किया गया शुभारंभ। आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 24 टीम होगी शामिल।

ग्रामीण अंचल आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का थाना प्रभारी राजेंद्र साहू की उपस्थिति में किया गया शुभारंभ।

आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 24 टीम होगी शामिल।

सूरजपुर/:– ग्राम पंचायत बरौधी के खेल ग्राउंड में थाना प्रभारी भटगांव राजेंद्र साहू की उपस्थिति में फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश पाटले, वरिष्ठ नागरिक दिनेश प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि विनोद किंडो, मीडिया प्रमुख मोहन प्रताप सिंह उपस्थित हुए जहा अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी भटगांव राजेंद्र साहू ने कहा हमारे शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है, साथ ही साथ आज खेल के माध्यम से भी आप अपना कैरियर बना सकते हैं अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं खेल को खेल की भावना से खेलें, खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे आपसी एकता का परिचय दिखाने का मौका मिलता है।आज खेल के माध्यम से भी आप अपना करियर बना सकते हैं थाना प्रभारी ने महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने किस तरफ से विश्व पटल में अपना छाप छोड़ा है। खेल को खेल की भावना से खेलें जिसके लिए आप सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं।

फुटबॉल मैच के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहन लाल राजवाड़े, दिलीप सिंह चौहान, भूपेश्वर राजवाड़े, राजूलाल राजवाड़े, जयप्रकाश लाशकर, गोवर्धन राजवाड़े, ललन राम राजवाड़े सहित थाना स्टाफ संतोष जायसवाल, मनोज जायसवाल वही कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र राजवाड़े, नागेंद्र राजवाड़े, लोकेश्वर राजवाड़े, धर्मवीर राजवाड़े, विनोद यादव , धरम यादव, बेचू राजवाड़े, पकेश्वर राजवाड़े उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *