नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विधायक पद की शपथ, कहा-अधूरे काम होंगे पूरे,
नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विधायक पद की शपथ, कहा-अधूरे काम होंगे पूरे,
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर /जिले के भटगांव विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने विधायक पद की शपथ ले ली है। विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ दिलाई है। इस दौरान लक्ष्मी राजवाड़े ने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा है। इस विधेयक से महिलाओं की राजनीति में हिस्सेदारी भी बढ़ेगी। भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भटगांव विधानसभा की जनता का आभार जताया है और विधानसभा में विकास तेजी से हो इसके लिए पूरी कोशिश करूंगी। आपको बता दें कि भटगांव विधानसभा सीट से लक्ष्मी राजवाड़े ने 43,963 मतों के बड़े अंतराल से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जो की पूरे सरगुजा संभाग में जीत की आंकड़ा के दृष्टिकोण से भटगांव विधानसभा सबसे अधिक है। उन्होने विधिवत विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है।