सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,15 पेटी अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार को थाना चंदौरा पुलिस ने किया जप्त।
सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार को थाना चंदौरा पुलिस ने किया जप्त।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाए हुए है।
इसी तारतम्य में दिनांक 18-19.12.23 के दरम्यानी रात्रि में थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध अंग्रेजी शराब वाड्रफनगर से अम्बिकापुर की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा ग्राम डोमहत में घेराबंदी लगाया जो पुलिस टीम को देखकर कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। स्वीफ्ट डिजायर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाए जाने पर अपराध क्र. 117/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। प्रकरण में आरोपी चालक फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
जप्ती- (1) मेगडावल नंबर वन 4 पेटी (2) गोवा विस्की 11 पेटी कुल 15 पेटी (130.86 लीटर) अंग्रेजी शराब कीमत 101090 रूपये एवं स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक जेएच 01 ईजे 8750 को जप्त किया गया है।
कार्यवाही में शामील टीम- थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद लकड़ा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, शेखर मानिकपुरी, चंद्रकांत बिजनेर, प्रवीण मिश्रा, रविन्द्र जायसवाल, सूरज पाटिल व अनिरूद्ध पैंकरा सक्रिय रहे।