गुरु घासीदास जयंती पर स्थानीय विधायक से हडगहन पर आर्दश जय स्तंभ की रखी मांग…
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि /बालोद/गुंडरदेही – मनखे मनखे एक बरोबर के संदेश देवईया बाबा घासीदास जी के जयंती समारोह में स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सतनामी पथ ही नहीं संपूर्ण विश्व के मानव समाज के लिए ऐतिहासिक संदेश देने वाले महान संत गुरु बाबा घासीदास जी के संदेशों को आत्मसात करने की बात कही
मानव-मानव का संदेश देने वाले गुरु घासीदास की जयंती सतनामी समाज के भवन में समाज के द्वारा जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद जी एवं अध्यक्षता भाजपा मंडल खेरथा अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल जी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच नंदकुमार ठाकुर एवं जनपद पंचायत डौंडीलोहारा दीपिका देशलहरे जी , सतनामी समाज अध्यक्ष दिलीप कुमार बघेल, उपसरपंच डॉ निलकंठ देवांगन जी , समाज वरिष्ठ गोकुल कुर्रे, ग्रामीण वरिष्ठ वेदलाल देवांगन, रोहित कुमार टंडन जी, पटेल बलदेव हिरवानी, राधेलाल टंडन, ग्राम समिति अध्यक्ष तिलोकचंद ठाकुर,समाज वरिष्ठ गुलाब दास, बघेल,फगव राम टंडन, पल्लू राणा ,कपील टंडन जी ,महासिंह पिस्दा,श्याम लाल देवांगन ,पुनीत राम सेन (राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम जनसूचना अधिकार संघ प्रदेश अध्यक्ष)व समाज के समस्त अतिथियों ने गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर समस्त समाज एवं ग्रामवासियों को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।