December 23, 2024

जिले में निर्वाचन 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का किया गया सम्मान

अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक हुआ संपन्न – कलेक्टर शर्मा

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद) बालोद, 19 दिसम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि बालोद जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिले में विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जिले में निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ की है। जिसके फलस्वरूप जिले में विधानसभा आम निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सका है। कलेक्टर शर्मा आज तांदुला इको टुरिज्म पार्क परिसर में आयोजित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें सौंपे गए प्रत्येक कार्यों का पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ निर्धारित समयावधि मेें पूरा किया है, जो कि वास्तव में काबिले-तारीफ है। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों की मुक्तकंठ से प्र्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर शर्मा एवं अधिकारियों ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों का बारी-बारी से सम्मान किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितंेद्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सबसे प्रमुख आवश्यकता अपने सहयोगियों का विश्वास कायम करना होता है। जिसे हमारे अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरी टीम भावना के साथ बेहतरीन कार्य करते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया हैै। इस अवसर पर शर्मा ने पुलिस विभाग के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। इसके अलावा उन्होंने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में जिले में सफलतापूर्वक किए गए मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यों के अलावा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक पाण्डेय सहित सभी मास्टर्स ट्रेनर्स, प्रशिक्षक, मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों एवं सभी जोनल व नोडल तथा प्रभारी अधिकारियों के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का कार्य उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का जिले का मतदान प्रतिशत पिछले विधानसभा आम निर्वाचन का मतदान प्रतिशत 82.43 से बढ़कर इस बार 83.51 प्रतिशत रहा है, जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप विधानसभा आम निर्वाचन के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। जिसके फलस्वरूप पुलिस विभाग को भी अपने दायित्वों के निर्वहन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नही हुई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने कहा कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *