भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा प्रवेश द्वार पर माथा टेक किया लोकतंत्र के मंदिर का सम्मान…
भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा प्रवेश द्वार पर माथा टेक किया लोकतंत्र के मंदिर का सम्मान….
अनूप जायसवाल
दतिमा मोड़- सरगुजा संभाग अंतर्गत सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा से भाजपा विधायक लक्ष्मी राजवाड़े जब पहली बार विधानसभा पहुँची तो उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर के सम्मान में विधानसभा प्रवेश द्वार पर फर्श को छूते हुए अपना माथा झुकाया और मुख्य द्वार पर पहुंचते ही अन्य भाजपा के दिग्गज नेताओं को गुलदस्ता देकर स्वागत की।
ग़ौरतलब है आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में शपथ समारोह कार्यक्रम है और यह सत्र आगामी तीन दिवस तक चलेगी। विधानसभा सचिव द्वारा इसमें सर्वप्रथम विधायको का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने लोकतंत्र की सराहना करते हुए कहा मुझे बतौर विधायक भटगांव की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। निर्वाचित होकर जब मैं विधानसभा पहली बार पहुंची तो मैंने लोकतंत्र का मंदिर के प्रवेश द्वार पर सिर झुकाया है। आपको याद होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा पहली बार पहुँचने पर ऐसा ही किया था। आगे चर्चा के दौरान कहा कि जनता ने मुझे सेवा का एक बड़ा मौका दिया है और मैं लोगों की उम्मीद पूरी करने और उनका विश्वास क़ायम रखने के लिए पूरा प्रयास करूँगी। भटगांव विधानसभा की जनता में भी लक्ष्मी राजवाड़े के निर्वाचित होने से बहुत हर्ष है। उनका कहना है कि इनके जैसे सहज सरल व योग्य विधायक मिलने से क्षेत्र का विकास होगा और समस्याएँ भी सुलझ जाएगी।