बौद्धिक परिचर्चा में जैव संरक्षण की दी गई जानकारी
बौद्धिक परिचर्चा में जैव संरक्षण की दी गई जानकारी
सूरजपुर/ 18 दिसम्बर 2023/ शासकीय रेवती रमण मिश्रा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के बौद्धिक परिचर्चा सत्र का शुभारंभ डॉ. चंदन कुमार विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र एवं डॉ. शिवानी गुप्ता प्राणी शास्त्र के द्वारा द्वारा मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया
इसके पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत राष्ट्र सेवा योजना के स्वयंसेवकों सेवकों द्वारा पुष्प कुछ से किया गया। डॉक्टर चंदन कुमार ने जैव विविधता संरक्षण पर उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि सर्प किसानों का सहयोग किस प्रकार से करते हैं। इसके पश्चात सांपों की प्रजाति एवं उनके विश्व के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा बच्चों को भी गांव में सर्प संरक्षण के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए आह्वान किया ताकि सांपों का संरक्षण किया जा सके और हमारी जैव विविधता भी किसी प्रकार से नुकसान ना हो l
डॉक्टर शिवानी गुप्ता ने पानी में उपस्थित फ्लोराइड के संबंध में स्वयंसेवकों को जानकारी दी तथा उन्होंने बताया की पेयजल में कितनी मात्रा में फ्लोराइड होनी चाहिए। डॉक्टर शिवानी गुप्ता ने फ्लोराइड युक्त पानी के नुकसान एवं बचाव के संबंध में विस्तार से स्वयंसेवकों को समझाया की फ्लोराइड के कारण के कारण लोगों को किस प्रकार की बीमारियां होती हैं l ग्राम पंचायत पसला के जल स्रोत में फ्लोराइड की मात्रा को उन्होंने टेस्ट करके देखा और बताया कि यहां जो पानी का स्रोत उपलब्ध है वह पीने के लिए उपयुक्त है। इसके पश्चात स्वयंसेवक होने इससे संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां अपने प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त किया।
कार्यक्रम में अधिकारी ने श्री आनंद कुमार पर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया l मंच का सफल संचालन स्वयंसेवक प्रियंका राजवाड़े के द्वारा किया गया