विकसित भारत संकल्प यात्रा”का आमंत्रण चिन्हित स्थानों के आयोजित कार्यक्रमों में आकर शासन की योजनाओं से जुड़े
“विकसित भारत संकल्प यात्रा”का आमंत्रण
– चिन्हित स्थानों के आयोजित कार्यक्रमों में आकर शासन की योजनाओं से जुड़े
सूरजपुर 18 दिसंबर 2023/ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पुख्ता है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ हर क्षेत्र में पहुंच सके इसके लिए जिला प्रशासन ने शिविर को प्रतिदिन दो पाली मे बांटा है। एक ही ब्लॉक के दो स्थानों में एक सिविल का समय प्रातः 10:00 बजे और ड्यूटी शिविर का समय दोपहर 2:00 बजे रखा गया है। 19 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही रोडमैप तैयार कर लिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम का विवरण :-
19 दिसंबर – डुमरिया, बिशनपुर, चंद्रमेढा, विद्यांचल एवं रामपुर में सुबह 10:00 बजे से और पर्री, देवनगर, पलमा, केदारपुर एवं रेवटी में दोपहर 2:00 बजे से शिविर रखा गया है।
20 दिसंबर– तिलसिंवा, कृष्णापुर सलका, महेशपुर एवं गोवर्धनपुर में सुबह 10:00 बजे से और गिरवरगंज, उमेशपुर, सिरसी, ब्रह्मपुर एवं भेड़िया में दोपहर 2:00 से शिविर रखा गया है।
21 दिसंबर– करंजी, कमलपुर, दर्रीपारा, भगवानपुर एवं जजावल में सुबह 10:00 बजे से और रामनगर उमापुर बैजनाथपुर प्रेमनगर एवं देवरी में दोपहर 2:00 बजे से शिविर रखा गया है।
जिला प्रशासन सभी जिलों वीडियो से अपील करता है कि चिन्हित स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी "विकसित भारत संकल्प यात्रा" से जुड़े। शिविर व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर सभी शासन की योजनाओं से परिचित हो। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल पर अपनी आवश्यकता अनुरूप योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करायें। इसके साथ ही आसपास की लोगों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सके और लाभान्वित हो सकें।