नए कीर्तिमान मान के साथ रिलीज होगी बस्तरिहा गाना – वीपीएम
नए कीर्तिमान मान के साथ रिलीज होगी बस्तरिहा गाना….
छत्तीसगढ़ के सैनिक ग्राम कहे जाने वाले सैनिक ग्राम धानापूरी के दो भाईयों मानेश सिन्हा और सेमेश सिन्हा ने कुछ दिन पहले ही संयुक्त राज्य अमेरिका से यूट्यूब कंपनी के तरफ से सिल्वर प्ले अवार्ड मिला है, और छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए एमएस म्यूजिक हमेशा से आगे रहा है इसी संदर्भ में एमएस म्यूजिक ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में बस्तरीहा गाना का ऑफिसियल वीडियो 19 दिसंबर को सुबह 7 बजे रिलीज होगी इस गाने के निर्माता मानेश सिन्हा और छोटे भाई सेमेेश सिन्हा जी है, खास बात यह है की यह गाने का ऑफिसियल वीडियो रिलीज होने से पहले यूट्यूब टॉपिक में 15 लाख से ज्यादा व्यू और 1 लाख से ज्यादा रील बन चुका है जो किसी एल्बम गीत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।।।
हीरेश सिन्हा, जीतेश्वरी सिन्हा ने सुमधुर आवाज दी , हिमांशु ईशी अभिनय में
इस गीत को हीरेश सिन्हा वा जीतेश्वर सिन्हा ने अपनी आवाज दी है और छत्तीसगढ़ में युवाओं के दिल में राज करने वाले युवा एल्बम स्टार हिमांशु यादव और इशू चौहान ने अभिनय किया है।
बस्तर के कलाकारों को मौका
इस गाने की खास बात यह है ये गाना बस्तर के हसीन वादियों में फिल्माया गया है वा बस्तर के 35 कलाकारों को मौका दिया गया है इस गाने के डायरेक्टर कोरियोग्राफर राकेश यादव जी भी बस्तर से है और ग्रामीण अंचल के आदिवासी भाई बहन को भी मौका दिया गया है।इस गाने के म्यूजिक परवेज खान ने शूट भूमित साहू और टीम विशेष रूप से राजन कर रीतिका यादव जी है।
निर्माता मानेश सिन्हा सेमेश सिन्हा ने किया जनता जनार्दन का आभार
ऑफिसियल वीडियो रिलीज होने से पहले मिली उपलब्धि के लिए निर्माता मानेश सिन्हा और सेमेश सिन्हा ने जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया है और अपील की है 19 दिसंबर को इस गीत को देखने सुनने के लिए।
वीडियो लिंक👇
अन्य