पटवारी द्वारा तहसीलदार के आदेश की अवहेलना, भवंरखोह आनंदपुर में नहीं पहुंचे पटवारी साहब किसान धान की रकबा सुधार को लेकर तहसील कार्यालय का लगा रहें हैं चक्कर
पटवारी द्वारा तहसीलदार के आदेश की अवहेलना, भवंरखोह आनंदपुर में नहीं पहुंचे पटवारी साहब
किसान धान की रकबा सुधार को लेकर तहसील कार्यालय का लगा रहें हैं चक्कर
सूरजपुर/ओड़गी– इन दिनों जिले के ओड़गी के राजस्व विभाग में अनियमितताएं, मनमानी एवं लापरवाही की शिकायतें सबसे ज्यादा मिल रही हैं। जिसके कारण किसान और आम लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. जिसमें किसान इन दिनों धान की रकबा (गिरदावरी) सुधार को लेकर तहसील कार्यालय ओड़गी का चक्कर लगा रहे है.वहीं आम जनता पटवारियों के चक्कर में घनचक्कर बने हुए है.जब विभाग के पटवारी ही अपने मातहत अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने लगे तो फिर आम लोगों का क्या होगा। इसी कड़ी में जिले के ओड़गी तहसीलदार के द्वारा 15 दिसंबर 2023 को एक आदेश जारी कर 16 दिसंबर 2023 को ओड़गी तहसील के ग्राम पंचायत भवंरखोह,आनंदपुर में पटवारी मोगेन्द्र सिंह को संबंधित ग्राम में दौरा करते हुए शिकायत आवेदनों का निराकरण करने हेतु आदेश जारी किया गया था. पटवारी को अपने हल्के के चयनित ग्राम में निर्धारित दिनांक को उपस्थित होकर दौरा करके किसानों से शिकायत आवेदन प्राप्त करते हुए, शिकायत पत्र पर मौका सत्यापन कर टीप व अपने आई.डी. से सुधार प्रस्ताव प्रेषित करने के साथ आवेदन पत्र को तहसील कार्यालय ओड़गी मे प्रस्तुत करने को कहा गया था. परन्तु पटवारी मोगेन्द्र सिंह ने आदेश का अवेहलना करते हुए न तो गांव भवंरखोह, आनंदपुर पहुंचे न ही किसान भाईयों का शिकायतों का निपटारा हो पाया. गांव के किसान भाई , सरपंच व सचिव दिन भर पटवारी का इंतजार करते रहे. ऐसे में किसानों ने पटवारी को तत्काल बर्खास्त करते हुए स्थानांतरित करने की मांग करने लगे हैं. अब देखने वाली बात है कि ऐसे पटवारी के ऊपर कार्यवाही होती है या नहीं.