प्रेमनगर के नवापाराकला में विभिन्न योजनाओं से जुड़े क्षेत्रवासी
प्रेमनगर के नवापाराकला में विभिन्न योजनाओं से जुड़े क्षेत्रवासी
सूरजपुर/17 दिसंबर 2023/ जनपद पंचायत प्रेमनगर नवापाराकला में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत क्षेत्रवासियों को विभिन्न योजनाओं से जोडा गया जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से 552, पीएम पोषण से 210, आयुष्मान भारत से 4588, उज्ज्वला योजना से 954, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 1412, के.सी.सी से 01, जल जीवन मिशन 22988 9) एन.आर.एल.एम आर.एफ, सीआईएफ, बैंक लिंकेज, व अकाउंट ओपनिंग-203, सहकारिता से 536, विधि साक्षरता से 540, आवास योजना से 552 लोगों को लाभान्वित किया गया इसके साथ ही कार्यक्रम में 1620 लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल का जांच किया गया।