सचिव संघ के अध्यक्ष बने राजनारायण कुर्रे
सचिव संघ के अध्यक्ष बने राजनारायण कुर्रे
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा /नवागढ़:- बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत नवागढ़ में आज 15/12/2023 को सचिव संघ के अध्यक्ष के लिए हुआ चुनाव जिसमे कुल 90 वोटर है जिसमे प्रत्यासी के रूप में राजनारायण कुर्रे और बंकट राजपूत हिस्सादारी लिया जिसमे राजनरायण कुर्रे के पक्ष में 51 वोट पड़ा और बंकट राजपूत के पक्ष में 38 वोट पड़ा और एक वोट नोटा में पड़ा जिससे राजनारायण कुर्रे 13 वोटो से विजय हासिल प्राप्त किया जिसमे सभी सचिव एवं सरपंच ने अध्यक्ष राजनारायण कुर्रे को जीत की बधाई पुष्पहार और गुलाल लगाकर बधाई दी और राजनारायण कुर्रे ने आपने सचिव साथी के लिए यह बोला की आज मुझे पुनः सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष बनने काबिल समझा जिससे मैं सभी सचिव भाईयो का आभार व्यक्त करता हु धन्यवाद मेरे प्रिय सचिव साथी भाईयो और आप के सुख दुख में मै सदैव आप लोगो के साथ में हु इस प्रकार से अपने सचिव साथियों के समक्ष बात रखे।