December 23, 2024

बसना क्षेत्र के विधायक डा संपत अग्रवाल का पिथौरा नगर में हुआ भव्य स्वागत

पिथौरा:- छत्तीसगढ़ के विधानसभा में ऐतिहासिक जीत पर बसना विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ संपत अग्रवाल विधायक बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रथम आगमन पिथौरा साकरा बसना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं, युवा मोर्चा महिला मोर्चा एवं समाज प्रमुखों द्वारा भव्य ऐतिहासिक रैली निकाल कर नव निर्वाचित डा संपत विधायक की आरती उतारकर, फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, गाजे-बाजे के साथ आत्मिय स्वागत किया गया। उन्होंने जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया । नगर में भव्य स्वागत पर अभिभूत होकर विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल ने कहा कि आपके विश्वास, स्नेह, सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बसना विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने में कभी पीछे नहीं हटूंगा। छत्तीसगढ़ के साथ साथ भारत और विश्व में अपने विधानसभा क्षेत्र की एक अलग पहचान बनाकर रखूंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *