साय ने किया मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण तो बंजारा ने किया पीएम आवास में गृह प्रवेश
गर्वित मातृभूमि / सारंगढ़;- रायपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता का शपथ लिया। वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जैतपुर के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राही श्री रामप्रसाद बंजारा ने नवीन पीएम आवास में पूजाकर गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, सीईओ बिलाईगढ़ योगेश्वरी बर्मन, शांतिलाल देवांगन, विद्यासागर साहू आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हितग्राही रामप्रसाद बंजारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ में उपस्थिति और मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश का अवसर चयन किया था।