आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने पत्रकार को गाली गलौज करते हुए झूठे आरोप में फसाने का दिया धमकी।
आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने पत्रकार को गाली गलौज करते हुए झूठे आरोप में फसाने का दिया धमकी।
सूरजपुर /विकासखंड ओडगी के ग्राम पंचायत करौटी बी के आगनवाड़ी समय पर न खोलने और ना ही बंद होने की जानकारी मिलने पर पत्रकार के द्वारा पहुंच कर फोटो खींचने के मामले में आगनवाड़ी कर्मचारियों के द्वारा रास्ता रोककर पत्रकार को गाली गलौज करते हुए झूठे केस में फसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है जिसका शिकायत संबंधित थाना झिलमिली में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत किया गया है।
आवेदन के माध्यम से पत्रकार श्याम शलोना के द्वारा बताया गया कि मैं दैनिक उज्जवल समाचार के पत्रकार के रूप में काम करता हूं मुझे जानकारी मिली कि आंगनबाड़ी समय पर नहीं खुलता और ना ही बंद होता जिसकी जानकारी लेने में संबंधित स्थान पर पहुंचा और फोटो खींचा जिसकी जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने पर कुछ दिन बाद मेरे घर के कुछ दूर रोड पर जाते देख शिवलोचनी, सुधा ग्वाल, कलावती और सुबासो सिंह द्वारा रास्ता रोक कर गाली गलौज किया गया और बोला गया की हम समय पर आगनवाड़ी जाए या ना जाए तुमसे क्या मतलब क्या तुम हम लोगों को वेतन देते हो।
अब क्या पत्रकार को ऐसे आगनवाड़ी कर्मचारियों से पूछ कर पत्रकार अपना काम करेगा जो खुद आपने काम के प्रति जागरूक नहीं क्या ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।