December 23, 2024

फसल बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना

फसल बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना

सूरजपुर/11 दिसंबर 2023/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2023-24 अंतर्गत दिनांक 11 दिसंबर को जिला कलेक्टर सूरजपुर श्री संजय अग्रवाल द्वारा फसल बीमा सप्ताह आयोजित करने के लिये फसल बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसलों मे कृषकों के फसलों में बीमित राशि के 1.5 प्रतिशत् प्रीमियम राशि प्रति हे0 के आधार पर फसल बीमा किया जाता है। सूरजपुर जिले के लिये अधिसूचित फसलों में गेहूँ सिंचित जिसका बीमित राशि रूपये 33000 के लिये राशि रूपये 495 प्रीमियम राशि देय होगा। उसी प्रकार गेहूँ असिचिंत के लिए बीमित राशि रूपये 23000 एवं प्रीमियम राशि रूपये 345, चना बीमित राशि रूपये 31000 एवं प्रीमियम राशि रूपये 465 राई सरसों बीमित राशि रूपये 26000 एवं प्रीमियम राशि रूपये 390 एवं अलसी बीमित राशि रूपये 16000 एवं प्रीमियम राशि रूपये 240 निर्धारित है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित है। उक्त अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक कृषि श्री प्रदीप कुमार एक्का, सहायक संचालक कृषि श्री डी. एस. पैकरा, सहायक संचालक कृषि श्री संदीप सिन्हा सहायक संचालक उद्यान श्री जयपाल सिंह मरावी, जिला प्रतिनिधि फसल बीमा कंपनी श्री नवीन शर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *