विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनुज साहू के कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनुज साहू के कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे है
सूरजपुर/बजरंग_दल के कार्यों से प्रभावित होकर लगातार अनुज साहू क़े नेतृत्व में युवा बजरंग दल का दामन थाम रहे हैं इसी कड़ी में खण्ड चंदरपुर क़े अंतर्गत ग्राम पंचायत पर्री, ग्राम पंचायत पतरापारा व ग्राम पंचायत पीढ़ा में सैकड़ों युवाओ ने बजरंग दल का दामन थामा एवं दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर पर्री मै हनुमान चलीस व आरती के साथ साथ कार्यकारिणी घोषित की गई
ग्राम पंचायत पर्री :
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सूरजपुर क़े खण्ड चंदरपुर मै अंतर्गत ग्राम पंचायत पर्री मै ग्राम अध्यक्ष विक्की कुशवाहा, ग्राम उपाध्यक्ष संतोष राजवाड़े, ग्राम मंत्री कामेश्वर सिंह, ग्राम संयोजक अभिषेक कुशवाहा, ग्राम सहसंयोजक मनीष कुशवाहा, ग्राम गोरक्षा प्रमुख गुलाब राजवाड़े, ग्राम सभा रक्षा प्रमुख जुगनू सिंह, ग्राम बलोअपसना प्रमुख अंबिका सिंह, ग्राम सह-बलोअपसना प्रमुख, मनीष देवांगन, ग्राम सुरक्षा प्रमुख भूपेश कुशवाहा, ग्राम सह सुरक्षा प्रमुख राजकुमार देवांगन, ग्राम साप्ताहिक मिलन प्रमुखसंत सिंह, ग्राम ग्राम साप्ताहिक सह-मिलन प्रमुख शुभम कुशवाहा, ग्राम महाविद्यालय प्रमुख शिवप्रसाद देवांगन, ग्राम सह -महाविद्यालय प्रमुख हेमंत कुशवाह, लकी कुशवाहा,उनके कार्यकर्ताओं मौजूद रहे!
ग्राम पंचायत पतरापारा :
ग्राम पंचायत पतरापारा से संबल सिंह, ग्रामसंयोजक गौतम सिंह,ग्राम सह-संयोजक देवेंद्र सिंह, ग्राम गोरक्षा प्रमुख भुवाल सिंह मौजूद रहे!
ग्राम पंचायत पीढ़ा :
ग्राम पंचायत पीढा से ग्राम संयोजक सूरज ठाकुर, दिलावर सारथी, ग्राम गोरक्षा प्रमुख प्रदीप राजवाड़े, ग्राम सह-गौ रक्षा प्रमुख नुकेश्वर राजवाड़े, ग्राम बालोपासना प्रमुख सूरज राजवाड़े, ग्राम सह-बालोउ पसना प्रमुख पूरन राजवाड़े, ग्राम सुरक्षा प्रमुख रविंद्र राजवाड़े, , ग्राम सह सुरक्षा प्रमुख शंकर राजवाड़े, ग्राम साप्ताहिकमिलन प्रमुख नीरज राजवाड़े, ग्राम साप्ताहिक मिलन प्रमुख खेलसाय राजवाड़े, ग्राम महाविद्यालय प्रमुख वेद कुमार, ग्राम विद्यालय प्रमुख अखिलेश राज, एवं समस्त कार्यकर्त्तगढ़ उपस्थित रहे एवं हमारी बजरंग दल सूरजपुर टीम के द्वारा लगातार कार्यकारिणी की जा रही है जिससे सभी कार्यकर्त्ताओ मै हर्षोल्लास का माहौल है