December 23, 2024

डाकघर व खाद दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

डाकघर व खाद दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 13.10.23 को जयनगर निवासी नंदिनी सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अक्टूबर को डाक घर जयनगर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति खातेदारों का जमा 20 हजार रूपये एवं पासबुक चोरी कर ले गया है। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 01.12.23 को जयनगर निवासी मामन अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में इनके खाद दुकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर 35 हजार रूपये व लड़के का आधार कार्ड चोरी कर ले गया है। दोनों ही रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। जयनगर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा पूर्व में चोरी के प्रकरण में शामिल सक्रिय लोगों के बारे में जानकारी एकत्र किया गया इसी बीच मुखबीर की सूचना व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी रामनाथ सिंह पिता श्री जलसाय उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम चंदरपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने डाकघर व खाद दुकान से चोरी करना स्वीकार कर बताया कि चोरी की रकम को खर्च कर दिया उसके निशानदेही पर 1 पासबुक व 1 आधार कार्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई महिपाल सिंह, वरूण तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक संतोषी वर्मा, अशोक साहू, आरक्षक दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, विकास मिश्रा, नीरज झा व सोनू सिंह सक्रिय रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *