जिला मुख्यालय पत्रकार संघ सूरजपुर का हुआ गठन,,अनवर खान बने अध्यक्ष,,
जिला मुख्यालय पत्रकार संघ सूरजपुर का हुआ गठन,,अनवर खान बने अध्यक्ष ,,
सूरजपुर – आज स्थानीय रेस्ट हाउस में जिला मुख्यालय पत्रकार संघ सूरजपुर की बैठक आहूत किया गया जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान को अध्यक्ष और मोहन प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया, अध्यक्ष बनने पर अनवर खान ने कहा कि हम मुख्यालय के सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर चलना है तथा समय समय पर जिला मुख्यालय के पत्रकारों के हित के लिए सही कदम उठाएंगे जिससे मुख्यालय के सभी पत्रकार साथियों को शासन के योजनाओं का लाभ मिल सके बैठक के दौरान उपाध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह,मो0 सुल्तान,फरीद खान रेशु,आशिष साहु,नीरज सिंह,मोहीत राजवाड़े, सुरेन्द्र साहु,सुमंत साहु,शोनु चौधरी, सुरज साहु,शशि रंजन सिंह,रमीज रजा, आमिर खान,अमन खान, अरमान खान, एवं मो0 अजहर मौजूद रहे।