रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के लिए श्रीराम मंदिर में किया गया पूजा अर्चना
रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के लिए श्रीराम मंदिर में किया गया पूजा अर्चना
सूरजपुर। सरगुजा संभाग से श्रीमती रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेन रोड महिला मंडल द्वारा श्री राम मंदिर सूरजपुर में पूजा अर्चना कर हवन किया गया. महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राजीव गुप्ता ने बताया कि श्री राम जी की मंदिर लगभग 80 साल पहले स्व: कन्हाई साह उमाशंकर गुप्ता द्वारा निर्माण कराया है. मान्यता है कि यहां पर जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं वह जरूर पूरा होता है. बताया जा रहा है कि श्री राम गमन यात्रा इसी मंदिर से होकर गया है. और अभी 22 तारीख को अयोध्या में श्री राम मंदिर का स्थापना होने जा रहा है उसका अक्षत कलश यात्रा सूरजपुर श्री राम मंदिर में रखा गया है। इसलिए आज सुबह से ही महिला मंडल सूरजपुर के महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया है और उन्हें विश्वास है की विधानसभा क्षेत्र सोनहत से विजयी प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह को सरगुजा संभाग से छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा ताकि सरगुजा संभाग सहित छत्तीसगढ़ की विकास हो सके। इस दौरान महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता, अंशु गोयल, आरती गुप्ता, सोनम गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, मनीषा बंसल, पिंकी गोयल, मनीषा सोनी, उमा सोनी, सुनीता सोनी, पिंकी पांडे, उर्मिला गुप्ता, रीना सोनी, श्वेता पांडे, कुमारी माधवी दुबे, रंजना गुप्ता, सीमा गुप्ता, सुषमा दुबे एवं समस्त महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।