रिकॉर्ड मतों से जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने विधायक लक्ष्मी राजवाड़े से की मुलाकात, मनाया जश्न
रिकॉर्ड मतों से जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने विधायक लक्ष्मी राजवाड़े से की मुलाकात, मनाया जश्न
सूरजपुर- भटगांव विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जितने वाली नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े के निवास बीरपुर में भटगांव विधानसभा क्षेत्र के बिहारपुर, ओड़गी, भैयाथान, भटगांव, लटोरी, शिवनंदपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनो का ताँता लगा रहा। सात और आठ अक्टूबर को सवेरे से ही आवास पर लोगों की भीड़ लगी रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दो दिवसीय कार्यकर्ता मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। विधायक निर्वाचित होने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता में काफी उत्साह देखने को मिला है। फूलमाला भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की है। वहीं विधायक को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता लवकेश पैकरा एवं महामंत्री रमेश गुप्ता के नेतृत्व में भटगांव मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य विजय रैली करसु से बीरपुर विधायक निवास तक निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में लक्ष्मी राजवाड़े के समर्थकों, आशीर्वाद दाताओं, स्नेहियों ने शामिल होकर आत्मीय स्वागत किया। मुलाकात के बीच विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं से हल्की-फुल्की बातचीत कर हालचाल जाना। साथ ही विधायक के साथ फोटो सेशन और सेल्फी भी लेने का सिलसिला जारी रहा। कार्यकर्ताओ से मुलाकात पश्चात विधायक लक्ष्मी राजवाड़े रायपुर के लिए रवाना हुए।
इस दौरान भटगांव विधानसभा की विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में जनता के हितों में विकास के लिए कार्य की जाएगी। भाजपा की जीत प्रत्येक कार्यकर्ता और मतदाता की जीत है और मौजूद लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया गया। भटगांव की ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं और आम जनता की जीत है सभी समाजों को साथ लेकर काम किया जाएगा। विकास कार्यों में अब तेजी आएगी। विधायक ने कार्यकर्ताओं व आमजन का आभार मानते हुए इसे आम आदमी की जीत बताया एवं क्षेत्र के विकास के लिये जीवन भर तत्पर रहने की बात कही है।